“साल 1976 से यहां गो हत्या पर बैन है और ये कदम प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने उठाया था”
— July 2, 2017
Edited by: admin on July 2, 2017.
file photo
पणजी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि गोवा में काफी पहले से गो हत्या पर बैन है. यह स्टेप कांग्रेस द्वारा लिया गया था. बताया जा रहा है कि अमित शाह शनिवार को गोवा एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर पर्किर भी मौजूद थे. इस दौरान शाह ने पेशेवरों के एक समूह के साथ चर्चा भी की.
इस दौरान उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर देते हुए यह कहा, ” जहां तक बीफ पर प्रतिबंध की बात है, इसे लागू करने वाली बीजेपी नहीं है. गोवा में पहले से गो हत्या बंदी है.” उन्होंने आगे यह कहा, “साल 1976 से यहां गो हत्या पर बैन है और ये कदम प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने उठाया था, लेकिन किसी ने कांग्रेस से सवाल नहीं पूछा.”
इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कश्मीर की समस्या की लेकर उन्होंने कहा है कि अलगाववादियों पर शिकांजा कसने का काम जार रही है. बहुत जल्द ही सुरक्षा बल घाटी में स्थिति पर पूरी तरफ स काबू कर लेंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply