ब्रेकिंग: सपा और बसपा के बीच गठबंधन की बड़ी शर्त, इनकी गिरफ्तारी के बाद ही संभव होगा गठबंधन!
— March 10, 2017
Edited by: chandramohan pandey on March 10, 2017.
एग्जिट पोल के आने के बाद अब गठबंधन को लेकर चर्चाए जोरों पर. सभी लोग यही सोचने पर मजबूर हो गये है कि यदि एग्जिट पोल सही निकला तो प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी. ऐसे में अखिलेश यादव, नरेश अग्रवाल, राजबब्बर जैसे नेताओं के बयान आने के बाद लोगों में यही लगने लगा है कि बसपा से गठबंधन हो सकता है.
तो ऐसे में अब लोगों के बीच ये भी चर्चाए होने लगी है कि क्या मायावती अखिलेश का नेतृत्व स्वीकार कर पाएंगी. इन सब के बीच मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा है कि सपा और बसपा नदी के ऐसे दो किनारे हैं जो साथ बह तो सकते हैं लेकिन मिल नहीं सकते.
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 30 सालों से मायावती सुप्रीम कोर्ट में ये प्रबंध करने में लगी हैं कि किसी भी हाल में मुलायम सिंह और शिवपाल यादव जेल चले जाएं. ऐसे में अमर सिंह ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या अखिलेश यादव अपने पिता को जेल में डालना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मायावती से सपा का गठबंधन मुलायम सिंह को जेल भेजने की कीमत पर ही संभव है. अब देखना होगा कि आगे क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.