यूपी के इस ज़िले में छात्र की मौत से आक्रोशित साथियों ने बस-ट्रक को किया आग के हवाले

मऊ:यूपी के मऊ जिले में एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहाँ ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद दिया. जिससे एक छात्र की मौंके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, आक्रोशित साथी छात्रों ने पुलिस के सामने ही छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी के साथ ही ट्रक-बस को आगे के हवाले कर दिया.

प्राप्त जानकारी अनुसार घटना मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के टाउन इंटर कॉलेज के पास का है. जहाँ दो छात्र आज सुबह अपनी बाइक से कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान केले से लदे अनियंत्रित ट्रक ने छात्रों को रौंद दिया, जिसमें मौके पर एक छात्र की मौत हो गई.

वहीं दूसरे छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए छात्रों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथी छात्र की मौत के बाद आक्रोशित होकर छात्रों ने पत्थरबाजी करना शुरु कर दिया और ट्रक-बस को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने छात्रों को नियंत्रण में करने के लिए फायरिंग भी की. इस पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी समेत कई छात्र घायल हो गए. मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा में शामिल होने की खबरों का किया खंडन..
अयोध्या में फैली शोक की लहर, राम मंदिर के पक्षकार का निधन…
योगी सरकार की एक्शन का कानून व्यवस्था पर दिखा बड़ा असर, सामने आया परिणाम…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: mau police Student ruckus

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *