अगर नहीं हैं आपके पास आधार कार्ड तो इन बड़े फायदों को जाईए भूल, आज ले लागु हुआ यह नया नियम!
— July 1, 2017नई दिल्ली: एक तरफ जहां 1 जुलाई से पुरे देश में GST लागू कर दिया गय है तो वहीं कई…
लखनऊ. राजस्व विभाग के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रदेश में आज मनाये जा रहे राजस्व दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने विभाग का एप, लोगो और झंडा लांच किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि एप के माध्यम से आसानी से मुकदमों की जानकारी ली जा सकेगी. आगे कहा कि पहले राजस्व विभाग में कोई आना नहीं चाहता था लेकिन अब राजस्व विभाग के लिए अफसर सिफारिश करने लगे हैं.
इस अवसर पर आज विभाग का लोगो और झंडा भी लांच किया गया. झंडा गहरे भूरे रंग का है जिसका मतलब मिट्टी (जमीन) से है.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]