हुआ बड़ा खुलासा, अखिलेश सरकार में अपर्णा यादव के…..!

file photo


एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसके बार में जानकर कई लोग दंग रह जाएंगे. अखिलेश सरकार में 86.4% अनुदान अकेले सपा नेत्री अपर्णा यादव की संस्था को दिया गया था. यह अनुदान उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग द्वारा अपर्णा यादव को दिया गया था. इनकी संस्था के नाम जीव आश्रय हैं. अपर्णा यादव कान्हा उपवन, अमौसी स्थित गौशाला का संचालन करती है.

उनकी गौसाला को मिलें के अनुदान की जानकारी आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर की rti में हुआ है. rti के मुताबिक वितीय वर्ष में 2012-2017 के 5 सालों में गौशाला में 9.66 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया था. जिसमें अकेले 8.35 करोड़ रुपए जीव आश्रय संस्था को दिया गया था. जो कुल अनुदान का 86.4 प्रतिशत हैं. वर्ष 2012-13, 2013-14 तथा 2014-15 में इस निधि से अकेले जीव आश्रय संस्था को ही अनुदान मिला. जो क्रमशः 50 लाख, 1.25 करोड़ और 1.41 करोड़ था.

वित्तीय वर्ष 2015-16 में जीव आश्रय को 2.58 करोड़ और श्रीपाद बाबा गौशाला, वृन्दावन को 41 लाख का अनुदान मिला, जबकि 2016-17 में 3.45 करोड़ के कुल अनुदान में 2.55 करोड़ अकेले जीव आश्रय को मिला. बाकी 4 संस्थाओं में सर्वाधिक 63 लाख रुपये श्रीपाद गोशाला को मिला. वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक 1.05 करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है लेकिन इसमें जीव आश्रय शामिल नहीं है. सर्वाधिक 63 लाख का अनुदान दयोदय गौशाला, ललितपुर को मिला है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: akhiesh yadav aprna yadav

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *