राजस्व विभाग के लिए आज ऐतिहासिक दिन, लांच हुआ एप, लोगो और झंडा

लखनऊ. राजस्व विभाग के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रदेश में आज मनाये जा रहे राजस्व दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने विभाग का एप, लोगो और झंडा लांच किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि एप के माध्यम से आसानी से मुकदमों की जानकारी ली जा सकेगी. आगे कहा कि पहले राजस्व विभाग में कोई आना नहीं चाहता था लेकिन अब राजस्व विभाग के लिए अफसर सिफारिश करने लगे हैं.


मंत्री ने ये भी कहा कि उनकी सरकार का मकसद किसानों और गरीबों को घर के दरवाजे पर न्याय दिलाना है. इसके लिए आज से ही प्रदेश में न्यू रेवेन्यु कोड-2016 भी लागू कर दिया गया है.

इस अवसर पर आज विभाग का लोगो और झंडा भी लांच किया गया. झंडा गहरे भूरे रंग का है जिसका मतलब मिट्टी (जमीन) से है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: new revenue code