एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को दे रहा है 60 जीबी मुफ्त डेटा, जल्दी करें…
— September 18, 2017पिछले हफ्ते एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूज़र के लिए 60 जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा देने का ऐलान किया था. इसके…
साथ ही उन्होंने मुसलमानों को कहा की केंद्र सरकार हमारे हाथों से कलम छिनकर हमारे विकास को रोकने में लगी हैं. उनकी नफरत की राजनीति इस तरह बढ़ रही है कि बात गला काटने तक पहुँच गयी है, इसलिए मुसलमानों को सतर्क रहने की जरूरत है. वरना मुस्लमान बड़े संकट में फंस सकते है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश भी मौजूद थे. उन्होने किसी का नाम लिए बगैर केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा अलग-अलग धर्मो के लोगों को लड़ाने की कोशीश करती हैं. उन्होंने कहा कि सभी मजहबों का सम्मान होना चाहिए. कोई भी धर्म हमें लड़ना नही सिखाता.
इसके अलावा उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने सिर्फ नारे लगाये हैं पर कोई काम नही किया है. बड़े बड़े नारे लागने से विकास नही होता है. विकास काम करने से होता है. युपी में जब हम विकास का काम कर रहें है तो यंहा भी विपक्षी अड़चने लगा रहे है.
हज यात्रियों के लिए आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आजम खान द्वारा ये बातें कहीं गयीं.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]