सरकार बदलते ही इन 48000 सहायक अध्यापकों को लगा तगड़ा झटका!
— March 24, 2017
Edited by: admin on March 24, 2017.
सरकार बदलते ही हजारों सहायक अध्यापकों को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनकी भर्ती पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि ये शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के लगभग 48000 भर्तियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार शासन के इस निर्देश के बाद प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक, 4000 उर्दू सहायक अध्यापक और प्राथमिक स्कूलों में 32022 अंशकालिक अनुदेशक शामिल है.
इन सभी की भर्ती को अब रद्द कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि 18 से 20 मार्च तक 12460 शिक्षकों की पहली काउंसलिंग भी हुई है. जबकि अगली काउंसलिंग 25 मार्च को प्रस्तावित कि गई थी. इसके अलावा उर्दू सहायक अध्यापकों के लिए 22 व 23 मार्च को पहली काउंसलिंग तय कि गई थी.
जबकि उर्दू सहायक अध्यापकों कि अगली काउंसिल 30 मार्च को होने वाली थी. इसके अलावा अगले महीने 4 से 9 अप्रैल तक सचिव संजय सिन्हा ने 32022 अनुदेशकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग करने का निर्देश दिया था.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.