सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एकबार फिर सराहनीय पहल करते हुए विधवा महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने का कवायद किया है. अब प्रदेश में जो भी विधवा महिलाओं से सहमती पूर्वक शादी करेगा उन सभी लोगों को योगी सरकार के निर्देशानुसार 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया जायेगा.
पहले भी महिला कल्याण विभाग की ओर से विधवा से शादी करने पर प्रदेश के लोगों को 11 हजार रुपए दिए जाते रहे है. लेकिन प्रक्रिया जटिल होने की वजह से लोग इस लाभ से लगभग वंचित रह जाते थे. गौरतलब है कि अगर आप भी इस लाभ को पाना चाहते है तो जिला प्रोवेशन कार्यालय में एक एप्लीकेशन योजना में आपका नाम जोड़ देगी और आसान प्रक्रिया में आपके बैंक खाते में ये धन भेज दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में आपकी शादी की फोटो और शादी से संबंधित दस्तावेज की एक प्रति भी रिकॉर्ड के रूप में जमा हो जाएगी. जिला प्रोवेशन अधिकारी एके पांडेय ने इस बात की जानकारी मीडिया में दी है.