यूपी के इंटर पास युवाओं का इंतजार हुआ खत्म, योगी सरकार ने निकाली बम्पर बहाली!

gov-job


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद यहां के युवाओं को एक बड़ी बहाली का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है. यहां के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी हैं क्योंकि सरकार ने 12वीं पास और ग्रेजुएट्स युवाओं के लिए बंपर बहाली निकाली है. यह बहाली सरकार ग्रुप 3 और ग्रुप 4 के पदों पर करने जा रही है. जिनके पुरे डिटेल्स इस प्रकार हैं.

खाली पदों की संख्या: 2000

पद का नाम: आईसीटी पोस्ट( यह वैकेंसी 212 फास्ट ट्रैक कोर्ट, 38 अतिरिक्त कोर्ट और हाई कोर्ट ऑफ जुडिकेचर, इलाहाबाद के अधीनस्थ जिला अदालतों के लिए होगी)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 03 जुलाई

अन्य पद और योग्यताएं (इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है)
पर्सनल असिस्टेंट – 250
योग्‍यता- ग्रेजुएशन और स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा. DOEACC सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी.

रीडर- 250
योग्‍यता- 12वीं होनी चाहिए. साथ ही DOEACC या NIELIT सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी. कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टाइपराइटिंग का ज्ञान अनिवर्य है.

मुंसारिम- 250
योग्‍यता- 12वीं हो. साथ ही DOEACC या NIELIT सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी. कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग का नॉलेज हो.

सुइट क्लर्क – 250
योग्‍यता- 12वीं हो. DOEACC या NIELIT सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी. कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग नॉलेज.

मिसलेनियस क्लर्क – 250
योग्‍यता- 12वीं हो. DOEACC या NIELIT सोसायटी द्वारा जारी सीसीसी. कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग नॉलेज.

जानकारी के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और शॉर्टहैंड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. इन पदों संबधित अन्य जानकारी या ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंके http://www.allahabadhighcourt.in/event/event_2610_12-06-2017.html पर क्लीक करें.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

« Previous Article ये क्या अब तो मायावती इन्हें देगी समर्थन....!

Next Article » एक बार फिर शिवपाल नहीं रख पाएं अपनी भावनाओं पर नियंत्रण, कहा मैं भी.....!

Tagged with: UTTAR PRADESH

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *