डैमेज कंट्रोल करने के लिए बीजेपी नेताओं को मिला अब यह नया काम!
— June 9, 2017
Edited by: admin on June 9, 2017.
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में हुई हिंसा से कहीं न कहीं बीजेपी सरकार की छवि यूपी क साथ साथ पुरे देश में दलित विरोधी साबित हुई है. जिसका खामियाजा बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. शायद बीजेपी को इसका आभास हो चुका है. यही वजह है कि बीजेपी ने अब डैमेज कंट्रोल करने का प्लान बनाया है.
सूत्र एस बता रहे हैं कि बीजेपी मोदी फेस्ट के सहारे आगे की ओर बढ़ रही है बता दें कि देश के कई हिस्सों में बीजेपी सरकार के तीन साल पुरे होने पर आयोजित होने वाले मोदी फेस्ट में कई बड़े पार्टी के नेता शामिल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी के इन्हें नया काम दिया है. जानकारी के अनुसार इन प्रतिनिधियों को मोदी फेस्ट में शामिल होने के बाद शाम के किसी दलित घर पर भोजन करना होगा.
मालूम हो कि शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा में ठाकुरों द्वारा दलितों पर दबंगई दिखाने का आरोप लगा है. साथ ही इस हिंसे के कारण बीजेपी सरकार के खिलाफ भी दलित विरोधी होने का सन्देश गया है. जिसके बाद पार्टी को यह लगता है कि दलितों को घर खाना कहकर उनका दिल जीता जा सकता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.