आखिर हो ही गया बीजेपी से जनता का मोह भंग, उपचुनाव में सपा ने लहराया परचम…!

File photo


गाजीपुर: हाल ही में बीजेपी को यूपी में एक बड़ी जीत मिली है. जिसके बाद बीजेपी के हर नेता यह कहते पर फिर रहे हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी को जीत मिलेगी लेकिन यह दावा करने वाली बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि एक उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि बीजेपी यहां तीसरी और चौथी नंबर पर रही है.

बता दें कि गाजीपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिया गए हैं. जहां करंडा जिला पंचायत सीट पर एसपी प्रत्याशी लाल बहादुर यादव ने 5267 मत पाकर बाजी मारी है. जबकि बीजेपी को यहां तीसरा स्थान मिला है. इस सीट से बीजेपी के जयप्रकाश बिंद खड़े थे. जिन्हें 2848 वोट मिले. यहां बीजेपी से आगे बीएसपी के हीरालाल चक्रवर्ती रहे. जिन्हें 3662 वोट प्राप्त हुए.

इसके अलावा गाजीपुर के कासिमाबाद सीट से भी बीजेपी को करारी हार मिली है. यहां से बीएसपी की रीता देवी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इन्हें 7124 मिले. यहां पर बीजेपी चौथे नंबर पर रही. बीजेपी से गुड़िया पासी यहां की उम्मीदवार थी. जिन्हें मात्र 1524 मत प्राप्त हुए.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

साभार:abpnews

« Previous Article अखिलेश की इस चीज पर आया योगी का दिल!

Next Article » जिसका अखिलेश ने बड़े अरमानों के साथ करवाया था निर्माण, उसपर भी योगी सरकार चलायेगी हथौड़ा!

Tagged with: gajipur election