तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: औसत 46% हुई वोटिंग

आज सुबह से ही इन तीनों इलाकों के वोटरों में खासा उत्साह देखा गया था मगर वो बड़े वोटिंग प्रतिशत में नहीं बदल सका. हालांकि आज का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

ज्ञात हो कि मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल, समाजवादी पार्टी से गकुराब स्वरुप, कांग्रेस के सलमान सईद और राष्ट्रीय लोकदल के मिथिलेश पाल के बीच मुख्य मुकाबला है.


इसके सतह ही फैजाबाद के बीकापुर से बीजेपी के राम कृष्ण तिवारी और सपा के आनंदसेन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. हालांकि यहाँ से कांग्रेस के असद अहमद, रालोद के मुन्ना सिंह चौहान और AIMIM ने भी एक दलित प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.

वहीँ सपा विधायक राजेंद्र राणा की मौत के बाद खाली हुए सहारनपुर की देवबंद सीट पर उनकी पत्नी मीना राणा को सपा ने मैदान में उतारा है. इसके अलावा बीजेपी के रामपाल सिंह पुंडीर और कांग्रेस के माविया अली मैदान में हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: by election uttar pradesh election