बकरीद के दिन भी नहीं चुप रहे आजम, आरएसएस और मोहन भागवत पर दिया यह बड़ा बयान
— September 13, 2016
Edited by: admin on September 13, 2016.
बकरीद के पावन पर्व पर भी कैबिनेट मंत्री आजम खां चुप नहीं रहे. यूपी के रामपुर ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद आजम खां ने मीडिया से मुखातिव होते हुए कहा कि आरएसएस के पास बहूत ही कम जानकारी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या के बहुत सारे मंदिरों पर आरएसएस अपनी दवादारी दिखा रहे हैं. इस मौके पर उन्हें भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.
आजम में कहा कि भाजपा ने मस्जिद शहीदकर मंदिर बना दिया. चलिए, इतना तो नेक काम किया कि इबादतगाह के स्थान पर इबादतगाह बना दिया. जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने तो उस पाक जगह पर शौचालय बनवाने की बात कह दी थी. इसके साथ ही
उन्होंने यह भी कहा ‘मैं एक बार फिर दोहराता हूं, मैं ही अखंड भारत का सपना पूरा कर सकता हूँ.’
इसके अलावा आजम ने यह कहा कि बाबा साहब जिन बड़े कारणों से अपना धर्म बदलकर बौद्धधर्म में गए थे अगर में उन कारणों को बताऊंगा तो यह बात बहुत कड़वी हो जाएगी. इतना नहीं उनके मुताबिक आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत जी को उन तमाम कारणों को याद करके शर्म करनी चाहिए. उन्होंने गायत्री प्रजापति और राजकिशोर के मंत्री पद से बर्खास्तगी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इन मंत्रियों को बर्खास्त होने के पीछे कोई न कोई वजह तो है, जिसे हम बताएंगे नहीं.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.