सपा घमासान में कूदे पार्टी के एक बड़े नेता, अखिलेश को कहा ‘नादान’
— October 22, 2016
Edited by: admin on October 22, 2016.
समाजवादी पार्टी में चल रहे घमसान पर कैबिनेट मंत्री और सपा के फायर ब्रांड नेता आजम ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सपा मुखिया को अपना समर्थन दिया. जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तुलना ‘नादानों’ से कर दी. साथ ही उन्होंने अखिलेश को समर्थन करने वाले सभी नेताओं को नादानियां नहीं करने की सलाह भी दी. उन्होंने रामपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा ‘समाजवादी पार्टी को बनाने वालों में नेताजी के अलावा दो लोग ही ज़िंदा हैं. हम और रामगोपाल जी. बाकी लोग इस दुनिया में नहीं हैं.’
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो पार्टी के शुभचिंतक हैं या हमारे जैसे लोग जो पार्टी को बनाने वाले हैं ऐसे लोगों को इन हालातों से तकलीफ होती है. आजम के मुताबिक सपा मुखिया मुलायम, प्रोफेसर रामगोपाल यादव और केवल वो ही पार्टी के असली शुभचिंतक हैं. जबकि अखिलेश की पूरी टीम केवल नादानियां करने में लगी हैं.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.