आजम ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, जानकर दंग रह जाएगी भाजपा
— July 4, 2016
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजाम खां ने एक बार भी राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. उनके मुताबिक भाजपा सिर्फ चुनाव से पहले राजनीतिक फायदे लेने के लिए ही राम मंदिर का मुद्दा उठाती है. आजम ने यह भी कहा कि, “अयोध्या राम की जन्मस्थली है लेकिन भाजपा नेताओं और प्रवचनकर्ताओं को विभिन्न राम मंदिरों में से असली राम मंदिर की पहचान करनी चाहिए.”
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहना है कि, “भाजपा उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजे को भलीभांति जानती है. इसलिए वह राजनैतिक फायदा लेने के लिए भगवान राम और राम मंदिर के मुद्दे का इस्तेमाल करने के लिए दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रही है.” बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम राज्य ग्रामीण विकास मंत्री और रामपुर के विधायक है. उन्होंने ये बातें यहां पर रविवार को इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा फैक्टरी का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से कही.
इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर बसपा के बारे में कहा कि “या तो मायावती खुद बसपा से निकल जाएंगी या पार्टी कार्यकर्ता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे क्योंकि पार्टी की महत्वपूर्ण हस्तियों ने बहनजी पर उनके गलत कार्यों के लिए दोषारोपण करना शुरू कर दिया है.” उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारों के शासनकाल में रामपुर का थोडा ही विकास हुआ है. जबकि सपा सरकार ने यूपी के तमाम जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के साथ रामपुर में भी विकास की गाड़ी को आगे बढाया है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: bjp bsp given controversial statement mayavati blamed to bjp ram mandir RAMPUR samajvadi goverment up cabinet minister azam khan
Leave a reply