शिवपाल की पहुँच पीएम तक, नियमों को ताक पर रख अपने दमाद को दिलाई मनचाही पोस्टिंग
— July 27, 2016वैसे तो समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक दुसरे के विरोधी है लकिन यूपी के कैबिनट मंत्री शिवपाल यादव और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुडी एक ऐसी बात सामने आई है. जिसे जानने के बाद आम जनता बिल्कुल ही चौंक जाएगी. बता दें कि शिवपाल यादव के दामाद और बाराबंकी जिलें के जिलाधिकारी अजय यादव की पोस्टिंग डेप्युटेशन के जरिए दुसरे राज्य में करने के लिए पीएम की मंजूरी दी गई. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि अजय के डेप्युटेशन के लिए प्रधानमंत्री की नियुक्ति कमेटी ने अपने ही कार्मिक मंत्रालय द्वारा कई बार की गई आपत्तियों को अनदेखा कर दिया और उनकी पोस्टिंग यूपी में करने लिए आदेश दे दिया.
बता दें कि अजय रावत 2010 बैच के आईएएस हैं. जिनका मूल कैडर तमिलनाडु है लेकिन इसके बाबजूद भी 28 अक्टूबर 2015 को अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट(एसीसी) द्वारा उनकी डेप्युटेशन(प्रतिनियुक्ति) यूपी में तीन साल के लिए करने का आदेश जारी कर दिया गया. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करते हैं.
जानकारों की माने तो एसीसी की मंजूरी मिलने से पहले अर्ज़ी कार्मिक मंत्रालय के पास जाती है. जिसपर विचार विमर्श करने के बाद ही मंत्रालय इस पर अपनी हामी भरता है. आपको जान कर हैरानी होगी की अजय यादव की अर्ज़ी को कार्मिक मंत्रालय द्वारा (डीओपीटी) तीन बार खारिज़ किया गया था लेकिन फिर शिवपाल के आईएएस दामाद के डेप्युटेशन को मंजूरी मिल गई.
Flipkart पर भारी एक्सचेंज ऑफर चल रहा है.. क्लिक करें
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
साभार: ndt इंडिया
Tagged with: Cabinet Minister Shivpal Singh Yadav deputation ias son in law ajay yadav pm narendra modi relation come in controversy tamilnadu cedar
Leave a reply