Breaking News
April 30, 2016 - लखनऊ के महिलाओं पर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री अखिलेश, दिया एक बड़ा तोहफा
April 30, 2016 - सामने आया इन लकड़ियों का सच, छरहरी दिखने के लिए करती है ये गलत काम
April 30, 2016 - मथुरा सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
April 30, 2016 - यूपी के गरीब लोगों का भी होगा अपना घर, एलडीए बना रहीं है 4000 फ्लैट
April 30, 2016 - सीतापुर में हुआ भीषण अग्निकांड, हजारों लोगों की स्थिति हुई बहुत ही दयनीय

यूपी के मुख्यमंत्री ने खोला एक बड़ा राज, उन्हें भी मिल गया है पीके का साथ


यूपी में बजट 2016-17 पैनल परिचर्चा का आयोजन किया किया गया. इस परिचर्चा के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री आखिलेश यादव को को बनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा की यूपी में सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे बनाया गया ‌जिससे किसानों को फायदा होगा. साथ ही सरकार दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भी काम कर रही है और सपा सरकार ने लैपटॉप बांटे, लैपटॉप से ही इंड‌िया ड‌िज‌िटल होगा.


3 लाख 47 करोड़ के यूपी बजट के इस परिचर्चा में अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं को साड़ियां न बांटकर पेंशन दी जा रही है. यूपी में कंपनियां निवेश कर रही हैं. हम यूपी में निवेशकों को सुविधाएं दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम करने के साथ यूपी के बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा है

इसी बिच उन्होंने कांग्रेस और बसपा पर तंज कसते हुए यह कहा कि कांग्रेस ने तो प्रचार के ल‌िए पीके को जोड़ा है, हमारे प्रचार के ल‌िए भी ‘पीके’ म‌िल गईं और ये पीके हैं बुआ(मायावती) जी. वो बता रही हैं क‌ि एक्सप्रेस वे और मेट्रो उनका काम है. फिर अगर ये काम 2008 में शुरू हुआ तो 2012 तक बना क्यों नहीं?

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: budget 2016-17 mayabati prshant kishore UTTAR PRADESH

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *