ताजा खबर: पिता के जयंती पर नही पहुंचे वरुण गांधी!
— December 14, 2016असगर नकी, सुल्तानपुर: यहां आज सांसद वरुण गांधी के जनसम्पर्क कार्यालय में उनके पिता संजय गांधी का 70 वा जन्मदिवस…
सुल्तानपुर. दीवानी न्यायालय में मुकदमे की पैरवी में आने वालों के लिए ख़बर बुरी है. साथी अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह हत्याकांड प्रकरण में 40 दिनों से जारी अधिवक्ताओं का आन्दोलन 16 दिसम्बर से उग्र रूप ले सकता है. शासन-प्रशासन से पूरी न हो सकी मांग के बाद बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने जो निर्णय लिया है गर वो अमलीजामा पहन गया तो प्रशासन के लिए अधिवक्ताओं से पार पाना मुश्किल होगा.
जिम्मेदारियो के प्रति लापरवाही बरतने वाले एसपी पवन कुमार, एसडीएम-सलिल कुमार पटेल व सीओ-नवीना शुक्ला का ट्रांसफर या निलम्बन किया जाए. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाकर हत्या को अंजाम देने वाले अज्ञात शूटरों की गिरफ्तारी की जाए. प्रकरण की सीबीआई या न्यायिक जांच कराते हुए अधिवक्ताओं पर से मुकदमा वापस लिया जाए.
अधिवक्ता संघ मुख्यमंत्री व जिम्मेदार करीबियों को पत्र व अन्य माध्यमो से अपनी मांगों के प्रति अवगत करा चुके हैं. वहीं इस मुद्दे पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले से भी संघ के लोग मिल चुके हैं. मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओ की मांगें अपने स्तर से पूरा कराने का आश्वासन भी दिया है. इन सब के बावजूद मांग न पूरी होने पर संघ ने आगामी बुधवार तक का अल्टिमेट देकर चेताया है कि न्याय नहीं मिला तो संघ मजबूरन अपने निर्णय को अमली जामा पहनाएगा.
Leave a reply