बिग ब्रेकिंग: अब लग गई वाट सीएम आदित्यनाथ ने डिंपल को लगाया फटकार और कहा….!
— March 31, 2017
Edited by: chandramohan pandey on March 31, 2017.
सीएम आदित्यनाथ योगी शपथ लेने बाद से लगता महत्वपूर्ण फैसले ले रहे है. देखा जाय तो अभी तक उन्होंने 10 से भी अधिक ऐसे घोषणाओ को किया है. जिसका लाभ सीधे तौर पर आम आदमियों तक पहुँचने वाला है. लेकिन कल विधानसभा से हैरत करने वाली तस्वीरें भी सामने आई थी. जिसमे योगी के पहले भाषण के दौरान ही अधिकतर बीजेपी मंत्री और विधायक सोते हुए नजर आये.
आपको बता दे कि सीएम आदित्यनाथ ने पंजरी के करोड़ो की फाईलों को अपने पास मंगवा लिया है. अब करोड़ो रूपये की पंजरी बांटने का टेंडर निरस्त होगा. शासन के अनुमति के बगैर ही फर्मो को 321 का भुगतान कर दिया गया. जिसे लेकर सीएम आदित्यनाथ ने बालविकाश,पुष्टाहार, बिना टेंडर के ही 700 करोड़ की पंजरी बाटने पर नराजगी व्यक्त करते हुए, सचिव डिंपल वर्मा को फटकार लगाया. इस मामले में अब मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जाँच के आदेश दे दिए है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply