आ गया 5300mAh की बैटरी वाला एमआई का ये शानदार फ़ोन, साथ में मिलेंगे जिओ के ऑफर्स भी जल्दी करे ….
— July 18, 2017एमआई अब अपना नया सेट शाओमी एमआई मैक्स 2 भारत में लॉन्च हो गया है. एमआई मैक्स 2 पिछले साल…
file photo
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए हम कामयाब हो रहे हैं. अब तक 5100 ट्रांसफारमर को अपग्रेड किया जा चुका है. वहीं 100 दिन के लक्ष्य में 3900 ट्रांसफार्मर और अपग्रेड होंगे. इसके अलावा एलईडी बल्बों का सांकेतिक वितरण, प्री-पेड मीटर उपभोक्ताओं को आॅनलाइन रिचार्ज की सुविधा, ट्रस्ट बिलिंग का शुभारम्भ और ई-भुगतान पर ट्रांजेक्शन चार्ज की पूर्ण छूट कार्यक्रम में शामिल रहे.