पीएम मोदी की मुरीद हुई मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने अखिलेश सरकार को दी यह बड़ी सलाह….


पीएम मोदी की मुरीद हुई मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अखिलेश सरकार को बड़ी सलाह दी हैं. अपर्णा ने चुनाव में जीत को लेकर यह कहा है कि ‘ चुनाव दो वजहों से जीता जा सकता है. पहली यह कि आप कितना दूसरे व्यक्ति का सम्मान करते हैं और दूसरी ये ही आप उसे कितना प्यार दे सकते हैं.’उन्होंने ये भी कहा कि वो इन्ही दो बातों को लेकर चल रही हैं.


अपर्णा ने कहा ‘हमारे बुजुर्ग कहते हैं कि अगर आज मैं आपको रेस्पेक्ट न दूं तो आप भी मेरी रेस्पेक्ट नहीं करेंगे. जहां से मैं चुनाव लड़ रही हूं, वो शहरी क्षेत्र है. वहां जनता प्यार और सम्मान चाहती है. वो चाहती है कि उनकी बात सुनी जाए. कैंट में 60 फीसदी आदमी वोट करने ही नहीं जाता है. इसकी वजह है कि उन 60 फीसदी लोगों को कभी भी प्यार और सम्मान नहीं मिला है.’

अपर्णा ने यह भी बताया कि ‘यहां के नेताओं ने लोगों से केवल झूठे वादे किए हैं. मुझे लगता है कि भारतीय राजनीति में बदलाव की आवश्यकता है. नेताजी ने भरोसे के साथ इस सीट का चयन करके मुझे जिम्‍मेदारी दी है।.मैं भी इसे जीतकर उनकी झोली में डालूंगी. हम माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में चुनाव लड़ रहे हैं. जितने भी वादे पार्टी ने किए थे, उन्हें पूरा किया गया है.’

अपर्णा के उनके विधानसभा क्षेत्र कैंट में सपा नेताओं की सक्रियता को लेकर यह कहा ‘यहां 60 फीसदी लोग अपने ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स करते है. जबकि कई लोग तो वोट करने भी नहीं जाते हैं और जिस दिन वोट डालना होता उसे छुट्टी की तरह बिताते हैं. इन्ही कारणों से कैंट पिछले 25 साल से नि‍गलेक्ट हो रहा है. इस क्षेत्र में सपा का कोई कार्यकर्ता शायद इसी वजह से लंबे समय तक जुड़ नहीं पाया क्योंकि वह लोगों में भरोसा नहीं जगा पाया. क्षेत्र में कई छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है जैसे नालियों का बंद होना, अतिक्रमण होना, शराब के ठेके होना और रोड की इंटरलॉकिंग न होना आदि.’

Tagged with: aprana yadav daughter in-law of mulyam

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *