अमेजन 1000 से अधिक लोगों को देगा नौकरी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई…
— August 20, 2017ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में कम से कम 1000 लोगों को नौकरी प्रदान करने वाला है. बता दें की अमेजन…
लखनऊ: यूपी के 7 हजार किसानों के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम हैं. क्योंकि कल इन किसानों को सीएम योगी 3 बजे कर्जमांफी का सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे. बता दें कि कल से ही कर्ज मांफी सर्टिफिकेट वितरण की शूरूआत होगी. लखनऊ जिलें के किसानों को ऋण मोचन पत्र बांटे जाएंगे. यह बातें योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही नें संवाददाता सम्मेलन में बताई.
इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया 5 सितम्बर से मंत्री जिलें में कर्ज मांफी के प्रमाणपत्र बांटेंगे. कर्ज मांफी की प्रक्रिया तीन चरण में पूरी होगी. बचे हुए किसानों के आधार से खाता को लिंक कर योजना का लाभ दिया जाएगा. शाही ने बताया कि 66.50 लाख किसानों की सूचना NIC ने दिया है. 45 से 50 करोड़ की कर्ज मांफी कल होगी.
3220469 नमूने मिटटी के टेस्ट किए गये हैं. मिटटी के नमूने जांच को 43 जिलों में डबल एस मशीन लगाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है की 10 हजार सोलर पंप प्रदेश में लगाए जाएंगे. 6 कम्पनियां फसल बीमा के लिए प्रदेश में आई है. 6 लाख क्विंटल उन्नतशील गेहूं बीज वितरित किया जाएगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply