ब्रेकिंग: इन्होंने लिया अजीबोगरीब फैसला, जान सभी है हैरान क्या अब ये होंगे सूबे में…?


लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग का आजिबोगरीब फैसला देखने को मिल रहा है. अब उत्तर प्रदेश के सिपाही चलाएंगे सर्व शिक्षा अभियान. ऐसा पहली बार हुआ जब शिक्षा विभाग ने किसी सिपाही को इस तरह के अभियान की कमान सौपी है. इस फैसले से अफसर भी हैरान है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत सिपाही सुरेश पाण्डेय को जौनपुर जिले के जिला समन्वयक (प्रशिक्षण ) के पद पर नियुक्त किया गया है.

जिले के इस पद पर पहली बार किसी सिपाही को कमान दी गयी है. कमान मिलने के बाद अब योगी सरकार पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे है. कुछ लोगो का कहना है कि अगर यही फैसला सपा के कार्यकाल में हुआ रहता तो नजाने अभी तक कितने आरोप लगा दिए जाते. बहरहाल अब देखना होगा कि सरकार इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया जाहिर करती है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

« Previous Article बिग ब्रेकिंग: समाजवादी पार्टी ने उठाया सख्त कदम किया.....!

Next Article » UPSEE का रिजल्ट घोषित ये हुए टॉप......

Tagged with: deputy cm dinesh shrma deputy cm keshv prsaad maurya up cabinet ministers