सरकार ने जारी की चेतावनी UC News सहित ये 42 चीनी ऐप्स चुरा रही है आपकी पर्सनल डेटा…
— December 2, 2017कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने कुछ ऐसे एप्स की लिस्ट जारी किया है जो हमारी पर्सनल डेटा को…
शिक्षा मंत्री और सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोर्ड एग्जाम में नकलचियों के लिए ऐसा फरमान जारी कर दिया है कि जान एकबार आप भी दंग रह जायेंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि बोर्ड परीक्षा में नकल नहीं चलेगी. यही नहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो लोग नकल करवाएंगे उनपर रासुका लगाया जायेगा.
आपको बता दे कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पहली बार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन किया है. इस बार सिर्फ छात्राओं को स्वकेंद्र परीक्षा की सुविधा दी गई है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया. माध्यमिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव संध्या तिवारी ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल को बताया कि विद्यार्थियों का विवरण, स्कूल डायरेक्टरी और डिबार परीक्षा केंद्रो का रिकॉर्ड परिषद की ओर से एजेंसी को उपलब्ध कराए गए.
एजेंसी को निर्देश दिए गए थे कि किसी भी परीक्षा केंद्र की दूरी विद्यालय से आठ किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सिर्फ विशेष भौगोलिक परिस्थिति में परीक्षा 8 से 12 किलोमीटर की दूर परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति दी गई है. सबसे पहले राजकीय विद्यालयों, उसके बाद सहायता प्राप्त विद्यालयों और फिर वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कम से कम 300 और अधिकतम 1200 परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं. जिन छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा नहीं मिलेगी उनके परीक्षा केंद्र भी अधिकतम आठ किमी की दूरी पर होंगे.
Leave a reply