यूपी चुनाव से पहले बीजेपी की हुई चांदी, बीएसपी छोड़ इस पूर्वमंत्री ने भी ज्वाइन किया भाजपा
— August 12, 2016
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आने के लिए दुसरे दलों के नेताओं की होड़ सी लग गई है. अभी हाल ही में बसपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत सपा और कांग्रेस के कई नेता और विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है. आज फिर बहुजन समाज पार्टी के के कद्दावर नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री यशपाल ठाकुर ने भी चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमों मायावती को एक बड़ा झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है.
सूत्रों की जानकारी के अनुसार यशपाल ठाकुर के साथ ही उनके हजारों समर्थक भी एक साथ बीजेपी में शामिल गएं हैं. जो बीएसपी के लिए बहुत ही नुकसान की बात है. बता दें कि पूर्व मंत्री यशपाल ठाकुर नूरपुर सीट से विधायक रहे चुके हैं. साथ ही इनकी छवि यूपी के राजनीती ने में कुशल जनप्रतिनिधि के रूप में है जिससे यशपाल का जनता के बिच काफी लोकप्रिय नेता भी माने जाते हैं.
यशपाल ठाकुर यूपी के पूर्व मंत्री रह चुकें हैं, इसलिए इनका अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बेहतर जनधार भी है. जो किसी भी सियासी पार्टी को जीत दिलाने का ताकत रखता है और उनके बीजेपी में आने से पार्टी को काफी फायदा भी हो सकता है. यही वजह है कि भाजपा में इन्हें अपने राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनाया है.
रिलेटेड न्यूज़:
- मौर्य के बयानों पर पलटवार कर इस सपा नेता ने दिखाया बीजेपी को आइना
- मौर्य के बाद कांग्रेस के तीन और बसपा के ये दो MLA भी ज्वाइन करेंगे बीजेपी
- मायवती ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए चली यह बड़ी चाल
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: bjp former minister yashpal thakur
Leave a reply