10 शब्द केवल Google कर्मचारी समझते हैं लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी समझ सकेंगे…


इंटरनेट का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहला शब्द क्या आता है:- आप अपना कमेंट करके जरुर बताये लेकिन मेरे दिमाग में तो गूगल आता है. और शायद इसीलिए क्यूंकि अगर कुछ भी काम हो इन्टनेट का तो गूगल बाबा हमारा काम आसानी से कर देते हैं लेकिन इस गूगल बाबा के पीछे हजारो लोग काम करते हैं आज गूगल जैसी कंपनी में नौकरी करना शान माना जाता है गूगल अपने कर्मचारियों को इतनी सुविधा देता है जिससे यहाँ काम करने का क्रेज लोगो में कम नहीं होता. आज आपको कुछ शब्दों के बारे में बताने जा रहा हैं जो गूगल अपने कर्मचारियों के बीच प्रयोग करता है और आज आप 10 शब्द केवल Google कर्मचारी समझते हैं लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी समझ सकेंगे.

1. G-Bike

Google अपने कैंपस में कर्मचारियों को टहलने के लिए रंग बिरंगी सायकल देता है जिसे G-Bike कहते हैं.

2. Plex

गूगल ऑफिस बड़ा होने के कारण अपने ऑफिस को plex को कहता है.

3.Stan

गूगल के ऑफिस में एक Dianasore का कंकाल लगा हुआ है जिसे Stan कहतें हैं.

4. Noogler

Google के नए Employees को Noogler कहते हैं.

5. Gayglers

समलैंगिक लोग और उनका साथ देने वालों को Gayglers कहा जाता है.

6. Greyglers

बुजुर्ग यानि 40 के ऊपर के कर्मचारियों को Greygler कहा जाता है.

7. Googlegeist

गूगल कंपनी में हर साल कर्मचारियों का सर्वे होता है जिसे Googlegeist कहा जाता है.

8. Perf

पूरी कंपनी का रिव्यू Perf कहलाता है. इसमें ये भी प्लैन किया जाता है कि आने वाले साल में कंपनी कैसे आगे बढ़ेगी.

9. Jolly Good Fellow

इसका मतलब होता है Google’s Most Valued Engineers

10. GUTS

Googler की अगर कोई समस्या है तो वो एक फ़ॉर्म के ज़रिए अपनी समस्या बता सकता है. उस फ़ॉर्म को GUTS कहते हैं.


यह भी पढ़ें:

भारतीय आर्मी के 10 फाडू स्लोगन्स को पढ़कर आपको भारतीय होने पर गर्व होगा…

जानिए कैसे मिल रही है 2 रुपये में 50mbps स्पीड की डेटा

पीएम ने दिया लोगों अब ये तोहफा घर बैठे कर सकेंगे ….