सरकारी नौकरियों कि बम्पर भर्ती,जाने किस पद के लिए निकली नौकरिया…

न्यूज़ डेस्क: नगर न‍िकाय चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दिसंबर में 47 हजार से ज्यादा दारोगा और पौने 2 लाख से ज्यादा टीचरों की भर्ती करेगी.

रामलीला मैदान में बीजेपी प्रत्याश‍ियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोध‍ित करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 7 महीने के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की है.उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नगरीय क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया था.

उन्होनें कहा कि यूपी सरकार ने प्रदेश में 11 लाख आवास बनाने के लिए धन अवमुक्त किया है. अयोध्या की दीपावली की तरह प्रदेश का हर नगरीय क्षेत्र जगमग होगा. सभी नगर इकाइयों में एलईडी से सड़कें रोशन होंगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही यूपी में विदेशी निवेशकों की संख्या बढ़ी है.

सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए बोर्ड बनेगा. जनता को अच्छे लोगों का चुनाव करना होगा. अच्छे लोग चुने जाएंगे तो जनता को विकास के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं योगी ने गाजीपुर की 3 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.

यह भी पढ़ें:

अखिलेश ने बीजेपी को अपने कांफ्रेंस में कुछ इस तरह रोंदा,वही योगी कि कार्यकाल को बताया

अखिलेश यादव ने फिल्म पद्मावती को लेकर कह डाली ये बात…

शिवपाल ने अखिलेश को लेकर कही यह बात ,जीत लिया आवाम का दिल …


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article अपने भाई को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने को लेकर सवालो में घिरी मायावती ....

Next Article » भगवा कि दीवानगी में फिर हुआ विवाद ,योगीराज में अब इस चीज को भी कर दिया गया है भगवा

Tagged with: cm yogi aditya nath election teacher vacany

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *