सरकार का आया बड़ा बयान, काला धन जमा कर रहे है तों पढ़ ले यह खबर..
— November 14, 2016न्यूज़ डेस्क: लखनऊ, काला धन के खिलाफ मोदी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अभी पूरे देश में नोट बदलने…
!–Ads1–
500-1000 के नोट बंद होने को लेकर केंदीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया हैं. उन्होंने परिवर्तन यात्रा के अपने बलिया दौर पर यह कहा कि भारत की राजनीति में मंगलवार का दिन बहुत ही ऐतिहासिक था जब देश के प्रधानमंत्री में कालाधन पर रोक लगाने लिये एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया. पड़ोसी(पाकिस्तान) जाली नोट और आतंक को आश्रय दे रहा है. इसीलिए प्रधानमंत्री में पुराने 500 और 1000 के नोट बन्द करने की सराहनीय पहल की है. आने वाले दिनों में देश आर्थिक शक्ति बनेगा.
इसके साथ ही संतोष गंगवार देशवासियों से सहयोग की अपील की है और बताया है कि नये नोट आ जाये इसके लिए बैंक बंद किए गये हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार बनने के बाद 90 हजार करोड़ रुपये कालाधन जमा हुआ है. नोट पाबंदी के बाद छुपे कालेधन की वापसी होगी. यूपी चुनाव से नोट के पाबन्दी का कोई सम्बन्ध नहीं हैं.
Leave a reply