यह कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है 60 जीबी मुफ्त डेटा!
— September 18, 2017पिछले हफ्ते एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूज़र के लिए 60 जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा देने का ऐलान किया था. इसके…
ऐपल का आईफोन X खरीदना भले ही आपको पहाड़ जैसा लगे, मगर इससे जुड़ी अब एक खुशखबरी है. बता दें की ऐपल अपने पुरानी जेनरेशन के फोनों की कीमत काफी हद तक घटाने वाला है.
किस फोन की कीमत कितनी नीचे जा सकती है? जानिए..
आईफोन 7 का बेस वेरियंट 32GB की कीमत फिलहाल 56,200 रु है. और इस फोन में अब 7200 रु तक की कटौती हो सकती है जिसके बाद यह मात्र 49,000 रु का हो जाएगा. वहीँ इस फोन का 128GB वेरियंट 65,200 रु का है जो की इतनी ही कटौती के बाद 58,000 रु का हो जाएगा.
आईफोन 7 प्लस का 32GB वेरियंट 67,300 रु का है. इस फोन में 8,300 रु तक की कटौती हो सकती है जिसके बाद यह 59,000 रु का हो जाएगा. इस फोन का 128GB वेरियंट 76,200 रु का है जो 8,200 रु की कटौती के बाद 68,000 रु का हो जाएगा.
वहीँ आईफोन 6S का 32GB वेरियंट 46,900 रु का है. जिसमें 6,900 रु की कटौती हो सकती है उसके बाद यह 40,000 रु का हो जाएगा. इसी फोन का 128GB वेरियंट अभी 55,900 रु का है जो इतनी ही कटौती के बाद 49,000 रु का हो जाएगा.
अगर आईफोन 6S प्लस की बात करे तो इसका 32 GB वेरियंट इस वक्त 56,100 रु का है जिसमें 7,100 रु की कटौती हो सकती है. इसके बाद इस फोन की कीमत 49,000 रु रहेगी. इसी फोन का 128GB वेरियंट 65,000 रु का है जिसमें 7000 रु की कटौती हो सकती है. इसके बाद यह फोन 58,000 रु का मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
सेल्फी के दीवानों के लिए असूस ने भारत में लॉन्च किया ये शानदार फ़ोन, साथ में मुफ्त डेटा भी…
यूआईडीएआई ने इन आधार आॅपरेटरों को दिया बड़ा झटका…
रोज़ाना चाहिए 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग तो क्लिक कर यहाँ देखें सभी प्लांस…
Leave a reply