अगर आपने भी दिया हैं हज के लिए आवेदन तो जरूर पढ़े ये ख़बर


लखनऊ: हज यात्रियों का एक लम्बा इन्तजार आज समाप्त हो जायेगा.हज में जाने वाले सभी यात्रियों के नाम की घोषणा आज हज समिति की ओर से इंदिरा गाँधी संस्थान में किया जाएगा.यह घोषणा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खान की मौजूदगी में होगा. जिसमें प्रदेश भर के हज यात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा.

राज्य हज समिति से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2016 में हज के लिए कुल 48 हजार 683 लोगों नें हज यात्रा के लिए आवेदन दियें थें. हज समिति के उप कार्यपालक अधिकारी तनवीर अहमद ने कहा हैं की कि लॉटरी कम्प्यूटर के जरिए ऑनलाइन जिलेवार निकाली जाएगी.

साथ ही उन्होंने ये भी बताया की जिन हज यात्रियों का चयन नहीं होगा, उनकी वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी.इसके अलावा जिन जिलों में हज आवेदन कोटे के अंदर या बराबर होंगे, उनकी लॉटरी नहीं निकाली जाएगी. इस स्थिति में सभी लोगों का का सीधे चयन हो जाएगा.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: aajam khan haj yatra indira gandhi sansthan