इस तरह की महिलाएं अपने पार्टनर के अलावा गैर मर्दों से लेती हैं मजे..


लाइफस्टाइल डेस्क: ज्योतिष शास्त्र में महिलाओं के आकार, प्रकार, व उनके लक्षणो के बारे में वर्णन किया गया है. क्या आपको मालूम है कि ज्योतिष के अनुसार कितने कितने प्रकार की स्त्रियां होती हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं जिससे आपको उन्हें समझने में आसानी होगी.

शंखिनी – शंखिनी स्वभाव में वो महिलाएं आती हैं जो अन्य महिलाओं से लंबी, नाक मोटी, आंखें अस्थिर व उनकी गंभीर आवाज होती है. ऐसी महिलाएं हर समय दुखी रहती हैं व बिना किसी वजह के गुस्सा करती हैं. इनकी अनबन साथी के साथ भी रहती हैं व इनका मन हमेशा भोग-विलास में डूबा रहता है.
इनके ह्रदय में दया भाव नहीं होती जिसके चलते वे परिवार के साथ होते हुए भी उनसे अलग ही रहती हैं. दुनिया में ऐसी महिलाएं ज्यादा होती हैं. इन्हें किसी की शिकायत या चुगली करने में मजा आता है. इनकी उम्र लंबी होती है व इनके पिता एवं पति की मृत्यु इनके सामने हीं हो जाती है. ऐसी स्त्रियां अंत समय में बहुत दु:ख भोगती हैं.

पुंश्चली – पुंश्चली स्वभाव की स्त्रियों के माथे का चमकीला बिंदु भी गंदा हीं नाज़र आता है. इस तरह की स्त्रियों के कारण इनके परिवारवाले दु:ख भोगते हैं. इनके अंदर शर्म नहीं होती व ये अपने साथी के अलावा दूसरे पुरुषों में ज्यादा रूचि लेती है. इसलिए कोई इनका मान-सम्मान नहीं करता.
पद्मिनी – ऐसी महिलाएं धर्म को मानने वाली होती हैं. वो अपने मां-बाप की सेवा करती हैं व बहुत सुंदर होती हैं. लंबे कद, कोमल बाल, मधुर बोली वाली ये स्त्रियां एक हीं नजर में सबको आकर्षित कर लेती हैं. इनकी आंखें सामान्य से थोड़ी बड़ी होती हैं. ये अपने साथी के लिए वफादार होती हैं. जो पुरुष इनसे शादी करता है वो बहुत भाग्यशाली होता है.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...