जल्द ही अखिलेश सरकार में दिए गये इस तोहफे को हरी झण्डी दिखा सकते हैं पीएम मोदी!


न्यूज़ डेस्क: योग दिवस पर लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ मेट्रो रेल को हरि झंडी दिखा सकते है. लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन आरडीएसओ 9 जून को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) को अपना रिपोर्ट सौपेगा. साथ ही सीआरएस 12 से 17 जून के बीच मेट्रो रूट का निरीक्षण कर अपना रिपोर्ट देगी. यही दूसरी तरफ लखनऊ मेट्रो को क्लिरियंस भी मिल गई है जो तक़रीबन ढाई महीने से प्रयास में था.

मार्च के दुसरे सप्ताह में ही लखनऊ मेट्रो ने आरडीएसओ की मदद से मेट्रो कार, ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर, सिग्नल, और स्पेशल स्पैन पर लोडिंग टेस्टिंग का कम भी पूरी कर लिया गया है. बहरहाल अभी भी सीआरएस से मंजूरी मिलना बाकी है.

लखनऊ मेट्रो ने दावा किया है कि यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करैया जा चुकी है. फिलहाल लखनऊ मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच 8 किलोमीटर का संचालन होगा. अप और डाउन संचालन के लिए लखनऊ मेट्रो की रोलिंग स्टोक टीम और कार्यदायी संस्था एलस्टाम ने चारों मेट्रो के संचालन करने के लिए तैयार है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: CRS up metro