बीएसपी मुखिया मायावती ने लोकपाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को स्वागत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकपाल को लेकर केंद्र के नकरात्मक मनसूबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का आज का यह फैसला काफी मत्वपूर्ण है. अब मोदी सरकार को बिना देरी किये हुए इस मामले में कार्यवाही अविलंब शुरू कर देनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार अपने को ईमानदार और दूसरे सभी को गलत व बेईमान साबित करने के लिए सता के दुरूपयोग के साथ-साथ नई साजिश भी लगातार करते आ रही है. बीजेपी लोकपाल बनाकर संस्थागत आधार पर भ्रष्टाचार ख़त्म करने के नाम पर हमेशा से कन्नी काटती रही है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार अब अपनी जिद्द व अहंकार को छोड़कर अविलंब माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर गंभीरता से अमल कर लोकपाल की नियुक्ति करे.अक्सर मयावती का नाम घोटालों में उछाला जाता रहा है ऐसे में मायावती का यह बयान देश के लिए काफी मत्वपूर्ण है.