मायवती ने शिवपाल सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, कहा ये नहीं हैं उनकेपरिवार की जागीर…..
— September 29, 2016
Edited by: admin on September 29, 2016.
बसपा मुखिया मायावती ने चुनाव पहले कैबिनेट मंत्री और सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर विधानसभा चुनाव से पहले के बड़ा सियासी हमला बोला हैं. उन्होंने इटावा के चरण सिंह डिग्री कॉलेज को लेकर यह बयान दिया है कि यह कॉलेज सरकार के धन से चल रहा है. इसलिए इस कॉलेज पर अब सरकार का नियंत्रण होना चाहिए. क्योंकि सरकारी पैसे से चलने वाले इस कॉलेज को सपा ने अपनी जागीर बना ली है.
मायवती के मुताबिक इटावा का चरण सिंह कॉलेज सपा परिवार का एक ट्रस्ट द्वारा चल रहा है. बसपा मुखिया का यह भी कहना हैं कि इस कॉलेज को 2003 में सपा सरकार ने आकस्मिक निधि से 100 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की थी. जबकि इस महाविद्यालय को यहां समाजवादी पार्टी के नेता और उनसे जुड़े लोग दुसरे तरीके से भी सरकारी सहायता देते रहते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि बसपा सकरार बनने के बाद वो आकस्मिक निधि और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष की जांच कराकर सच को जनता के सामने लायेंगी और जो कोई भी लोग इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसे जेल के भेज दिया जाएगा. बसपा मुखिया का यह भी कहना हैं कि अखिलेश सरकार सरकारी पैसे को मिठाई के तरह के अपने लोगों में बाँटने का काम कर रही हैं. जबकि सपा के बड़े नेता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष को लेकर भी धांधली करने में जुटे हैं.