यूपी के इस शहर में ली सेल्फी तो हो जायेंगे गिरफ्तार……
— June 20, 2017
Edited by: satish kumar on June 20, 2017.
न्यूज़ डेस्क: युवाओं के बीच सेल्फी का क्रेज कितना बढ़ चुका है इसका अंदाजा अब हर जगह मिल जाता है. बात करे सोशल मीडिया की तो वहां तो सेल्फी हीं सेल्फी हैं. सेल्फी के बढ़ते क्रेज से स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनियाँ भी सेल्फी पर ज्यादा ध्यान दे रही है. यह सेल्फी का बढ़ता क्रेज ही है जो प्रधानमंत्री को सेल्फी विद डॉटर नामक मुहिम चलाने के लिए मजबूर कर दिया.
लेकिन इसके विपरीत यूपी पुलिस अब सेल्फी पर लगाम लगाने जा रही है. यूपी के मुरादाबाद के एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि युवाओं के बीच सेल्फिमानिया हो गया है जिससे दूसरे के जिंदगी को खतरा पैदा हो गया है. इसलिए मुरादाबाद पुलिस इसके लिए अभियान चलाएगी और जो खतरनाक सेल्फी लेते पकडे जायेंगे उनको सजा भी दी जाएगी.
यह फैसला हाल ही में लखनऊ के चारबाग स्टेशन मालगाड़ी के ऊपर सेल्फी लेते युवक बिजली के खम्भे से टकरा गया था जिससे वह बुरी तरह जल गया था. मध्य प्रदेश के सतना में युवक के सेल्फी के चक्कर में नदी में डूबने से मौत हो गया. तमिलनाडू से मुंबई आई 21 वर्षीय मीनाक्षी प्रिया भी सेल्फी के चक्कर में समुन्द्र में डूब गयी थी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply