बीजेपी सांसद ने कर दिया बड़ा एलान, कहा नवम्बर महीने से शुरू होगी….

file fptp


न्यूज़ डेस्क: अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज एक बार फिर से बयान को ले चर्चा में है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को ले फिर से बयान दिया. उनका कहना है कि, ‘इसी साल के नवंबर में राम मंदिर निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. किस दिन से निर्माण शुरू होगा इसका फैसला ले लिया जाएगा. फिर उस डेट को दुनिया की कोई ताकत बदल नहीं सकती है, रोक नहीं सकती है.’

यह बात उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा. उन्होंने आगे कहते हुए कहा.’पिछले नवंबर में हिंदुस्तान के सारे साधू सान्यासियों की धर्मसंसद कर्नाटक के उडुपी में हुई थी. इसमें मैं भी होकर आया हूं. पेशावर के मठ के जगत मधुराचार्य श्री विशेष कीर्ति जी महाराज और साक्षी महाराज इस कलंक को मिटाने के लिये खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं. मैं समझता हूं, इसी साल के नवंबर में अंतिम निर्णय राम मंदिर के निर्माण का ले लिया जाएगा, किस दिन से निर्माण शुरू होगा. फिर उस डेट को दुनिया की कोई ताकत बदल नही सकती है रोक नही सकती है.’

साक्षी महाराज ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर भी कहा,’ नीतीश बहुत अच्छे विचारक हैं. उन्होंने बिलकुल ठीक कहा, केवल बिहार की बेटी को बेइज्ज्त करने के लिए ये सोचा समझा षड़यंत्र है. मैं कुछ नाम नहीं लूंगा, लेकिन कुछ नाम ऐसे थे जिन नामों को आगे करके लड़ाई हो सकती थी. लेकिन विपक्ष लड़ाई के मूड में नहीं है. ये केवल मीरा कुमार को निपटाना चाहता है. इन लोगों ने नीतीश को धर्म संकट में खड़ा करने के लिये मीरा कुमार का नाम आगे किया। लेकिन नीतीश ने जो कह दिया वो कह दिया। अब मीरा का कर्तव्य बनता है कि वो नामंकन न करें.’

साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. अप्रैल 2016 में उनका बयान आया था,’इस्लाम में महिलाओं की हालत जूती की तरह है. इस मामले में कोर्ट को दखल देना चाहिए. फिर उन्होंने दिसम्बर 2015 में भी एक बयान दिया था और कहा था,’दुनिया की कोई भी ताकत अयोध्या में मस्जिद नहीं बना सकती है. चाहे सारा विश्व बाबरी कहते-कहते बावरा हो जाए.’

aharaj


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: meera kumar sakshi maharaj unnav

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *