OMG! मात्र 5 सेकंड में पूरी तरह से फोल्ड होने वाला स्कूटर लॉन्च हुआ, कीमत और माइलेज जान उछल पड़ेंगे आप!
— January 28, 2018सोशल मीडिया एक अच्छा खासा मनोरंजन का साधन है हर दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है जो आपका…
न्यूज़ डेस्क: युवा हार्दिक पटेल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार भाजपा पर निशाना साधा है. दरअस्ल हाल ही में खबर आई थी कि यूपी की योगी सरकार मुजफ्फरनगर दंगों में आरोपी भाजपा नेताओं के ऊपर से केस वापस लेने की तैयारी में जुट गयी है. यही वह कारण है जिसे लेकर युवा हार्दिक पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा है.
हार्दिक पटेल ने कहा है कि मुज़फ्फरनगर दंगों के उन सभी भाजपा नेताओं के केस उत्तर प्रदेश सरकार वापस ले सकती है! उन्होंने कहा की यह सरकार चल रही है या मज़ाक़ हो रहा हैं. अगर सुबह का गुंडा शाम को भाजपा में जुड़ जाए तो उसे गुंडा नहीं कह सकते,यह सही साबित हो गया हैं. हार्दिक ने कहा कि अब देश संविधान के तर्ज पर नहीं बल्कि यह देश भाजपा नेताओ की मनमानी से देश चल रहा हैं.
मुज़फ्फरनगर दंगों के आरोपी भाजपा नेताओं के केस उत्तर प्रदेश सरकार वापस ले सकती है !! सरकार चल रही है या मज़ाक़ हो रहा हैं।सुबह का गुंडा शाम को भाजपा में जुड़ जाए तो उसे गुंडा नहीं कह सकते,यह सही साबित हो गया हैं।संविधान से देश नहीं चल रहा,भाजपा नेताओ की मनमानी से देश चल रहा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 23, 2018
उन्होंने कहा की भाजपा राज में सभी नागरिकों को अपने अधिकार और संविधान क्या है इसका ज्ञान होना चाहिए नहीं तो कब ग़लत केस लग जाए, कब सही केस वापिस ले लिए जाए यह सब चौंकाने वाला हैं. बता दे कि हार्दिक पटेल बीते तीन साल से पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं, उन्होंने हाल ही में मोदी द्वारा एक इंटरव्यू में कही गई पकौड़े बेचने की बात को लेकर भी पीएम मोदी पर तंज किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि एक बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह एक चाय वाला ही दे सकता है.
भाजपा के समय में कई कानून ऐसे होते हैं जिन्हें जानना सबके लिए काफी जरूरी होता है। जैसे हमारे अधिकार क्या है, संविधान क्या है और लोगों के लिए क्या-क्या कानून आम नागरिक के हित में हैं।
भाजपा के राज में कब ग़लत केस लग जाए,कब सही केस वापिस ले लिए जाए यह सब चौंकाने वाला हैं।— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 23, 2018
यह भी पढ़ें:
करणी सेना संस्थापक लोकेंद्र सिंह ने सीएम योगी से की यह मांग
फिल्म पद्मावत को लेकर नोएडा में जो कुछ हुआ जान दंग रह जाएंगे
जिला अस्पताल एसआईसी ने योगी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के झूठ का किया पर्दाफाश
Leave a reply