नोकिया बेहद ख़ास फ़ीचर्स के साथ ले कर आया है अब तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन
— August 17, 2017गैजेट डेस्क: नोकिया अब तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन नोकिया 8 ले कर आया है. इसे लंदन में आयोजित…
सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि ‘हम माओवाद प्रभावित और आदिवासी इलाकों से इस योजना को शुरू करेंगे जो सुदूर हैं और जहां की जनसंख्या कम है और जहां निजी गाड़ियां चलाना घाटा होता है. इन 10-12 सवारी क्षमता वाली मिनी-बसों की कीमत आठ लाख रुपये तक है और इनसे लोग अपने कृषि उत्पाद, मुर्गे-मुर्गियां इत्यादि भी स्थानीय बाजार तक लेकर जा सकेंगे. छत्तीगढ़ के बिलासपुर में हमने इस योजना का पूर्व परीक्षण किया था. हमने देखा कि न्यूनतम किराया लेने पर भी ये बसें ड्राइवर, खलासी और रखरखाव के खर्च के बाद अपने ब्याज मुक्त लोन का पैसा भी चुका सकती है’.
सिन्हा ने यह भी बताया कि परिवहन योजना प्रधानमंत्री सड़क योजना की पूरक योजना होगी जिसके तहत प्रतिदिन 150 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. महिला स्वयंसेवी समूहों के लिए वित्तीय कमिटी पहले ही 127 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी दे चुकी है.