आइपीएल से भी नौ गुना महंगा है यह टूर्नामेंट…

इस बार क्रिकेट इतिहास में प्रसारण अधिकारों की सबसे बड़ी डील हुई है. जब स्टार इंडिया ने आइपीएल के पांच साल के प्रसारण अधिकार 16347.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. लेकिन यह भी बता दें कि वैश्विक खेलों के प्रसारण अधिकारों के अब तक हुए करारों के सामने यह कहीं नहीं ठहरती है. जी हाँ अमेरिका में होने वाली नेशनल फुटबॉल लीग को प्रसारण के तौर पर मिलने वाली रकम आइपीएल की अपेक्षा तक़रीबन नौ गुना अधिक है.

आपको बता दें की विश्व स्तर पर खेलों के प्रसारण अधिकार के सबसे बड़े करार में एनएफएल पहले नंबर पर आता है. यूएस नेटवर्क्‍स सीबीएस, फॉक्स, एनबीसी और ईएसपीएन चैनल ने इसके लिए नौ साल (2014 से 2022 तक) का करार 39.6 बिलियन डॉलर यानी लगभग 253440 करोड़ रुपये में किया था.

आइपीएल के पिछले साल के प्रसारण अधिकारों के यह मुकाबले 258 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि दुनिया के क्रिकेट के बड़े करारों की तुलना में स्टार ने सबको पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के क्रिकेट बोर्डो ने अपनी टीमों के वार्षिक मैचों के लिए जो प्रसारण करार किए हैं, उसके कुल धन से ज्यादा रकम स्टार आइपीएल के लिए बीसीसीआइ को देगा.

यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बची खिलाड़ियों की जान
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड पर कप्तान विराट ने कही ये बातें…
हार्दिक पंड्या इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ कर रहे थे मस्ती, लोगों ने लगे इस तरह से ली क्लास…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: ipl match