एनआईए ने आतंकी हमले की साजिश रचने वाले को किया गिरफ्तार
— February 7, 2016
Edited by: sudhakar on February 7, 2016.
लखनऊ.न्यूज़डेस्क. हरदोई से एनआईए ने खुद को मौलवी बताने वाले शख्स अब्दुस सामी काजमी को गिरफ्तार किया है. काजमी दिल्ली के सीलमपुर में रहता था. उस पर आतंकी हमले की साजिश रचने और टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन का मेंबर बनने के लिए भड़काने का आरोप है.
गिरफ़्तारी के बाद स्पेशल एनआईए कोर्ट ने उसे दस दिन की रिमांड पर भेज दिया है. एनआईए अफसरों ने जानकारी दी है कि काजमी खिलाफत के लिए भड़काऊ तकरीरें दे रहा था. उसने कुछ वेबसाइट्स भी शुरू की थी, जहां उसकी तकरीरें अपलोड की जाती थी.
अफसरों का कहना है कि काजमी देश विरोधी गतिविधियों के लिया लड़कों को उकसाता था. वह देश में अलग-अलग जगह घूम कर अपने बयान जारी करता था. उस पर एक ट्रस्ट और मदरसा भी चलने का आरोप है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]