इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
न्यूज़ डेस्क: रामजन्मभूमि के निकट मौजूद सुल्तानपुर नगरी के नाम को बदलने को लेकर सियासत तेज होती दिख रही है. बताया जा रहा हिया कि जल्द ही सुल्तानपुर का नाम भगवान राम के पुत्र कुश के नाम पर कुशभवनपुर कर दिया जाएगा.
बता दें कि नगरपालिका बोर्ड की बैठक में सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का एजेंडा पूरी तरह पास हो गया है. सुल्तानपुर नगरपालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन बबिता जायसवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान ही सुलतानपुर का नाम बदलने की बात कही थी. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कुशभवनपुर हमारे लिए सिर्फ चुनावी जुमला नहीं है, बल्कि यह हमारे लिए शान-सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है.
नगर पालिका ईओ दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में चेयरमैन बबिता जायसवाल ने सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर रखे जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे नगरपालिका सदस्यों ने स्वीकार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि सुल्तानपुर को भगवान श्रीराम और माता सीता के पुत्र कुश ने बसाया था. वनवास के दौरान सीता इसी गाव में रुकी थी. यहां आज भी सीताकुंड घाट है, तब इस स्थान को कुशभवनपुर के नाम से ही जाना जाता था.
यह भी पढ़ें:
अखिलेश ने गठबंधन को लेकर कही ऐसी बात की जान आप भी हो जाएंगे खुश
बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर वेदांती ने कपिल सिब्बल पर लागए गंभीर आरोप कहा
मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर वालों के लिए आई खुशखबरी जल्दी ही शामिल किए जाएंगे