यूपी में मुलायम के गढ़ का सामने आया सच, यहां लगभग हर गाँव में होता है ये जहरीला कारोबार


यूपी के आजमगढ़ में शराब पिने के कारण कई लोग पहले भी अपनी जान गवा चुके है. लेकिन फिर भी यहां शराब का उधोग तेजी बढता जा रहा है.
शर्म की बात तो यह है कि इस जहरीले कारोबार को रोकने के बजाय पुलिस पैसो के लालच में इस अवैध कारोबार को फलने फूलने में बढ़ावा दे रही है.


गौरतलब है की जहरीली शराब पिने से आजमगढ़ जिले में वर्ष 2013 में 47 लोगों की मौत हो गई थीं जबकि काफी लोग बीमार भी हो गएं थे. इस दर्दनाक घटना के बाद जहाँ इस कारोबार पर रोक लगना चाहिए था वहीँ यह कारोबार शराब माफियाओं, पुलिस और आबकारी विभाग के संरक्षण में तेजी से बढ़ता जा रहा है. आलम यह की आज आजमगढ़ के गाँव-गाँव और घर-घर में शराब बनाकर आसानी से बेचा जा रहा है.

ये बात सभी को मालूम है कि शराब पिने से लोगों की किडनी, लिवर और आंखो की गंभीर बीमारी होती है या कई बार सीधे मौत भी हो जाती है. लेकिन फिर भी यह कारोबार यहां एक रोजगार का साधन बन गया है. इसके अलावा इस अवैध धंधे से यूपी सरकार को भी करोड़ों रूपए के राजस्व की भी नुकसान हो रही है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: Azamgarh Hooch Illegal trade Mulayam's bastion Poisonous business

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *