पुरे देश में बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए अब नहीं होंगी अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं, नए नियम का हुआ ऐलान


पुरे देश में बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए अब अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं नहीं आयोजित की जाएगी. इसके लिए अब नए नियम का ऐलान कर दिया गया है. जिसके मुताबिक अब से बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों से राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा लिया जायेगा. इसके लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के सचिव संजय अवस्थी की माने तो अगले सत्र से बीएड की प्रवेश परीक्षा एक ही बार ली जाएगी. जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का टीचर्स ट्रेनिंग में प्रवेश दिया जाएगा.


सचिव के मुताबिक बीटीसी और बीपीएड समेत कई अन्य टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश के लिए एक ही परीक्षा लिए जाने पर विचार किया जा सकता है. इस मामले में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने अपनी जानकारी में यह कहा है कि नीट की तरह टीचर्स एजुकेशन की एकल परीक्षा लिए जाने अलावा एनसीटीई कैरिकुलम में बदलाव के लिए भी अग्रसर है. मालूम हो कि प्रदेश में 1800 बीएड कॉलेज हैं. जिनमें दो लाख से अधिक सिट हैं. जबकि कानपुर विवि से संबद्ध 200 बीएड कॉलेजों में 25 हजार सीटें मौजूद हैं.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: b ed course

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *