EVM हैकिंग से जुड़ी अबतक की सबसे बड़ी खबर, 7 में से 2….!

evm


नई दिल्ली: EVM हैकिंग से जुड़ी अबतक की सबसे बड़ी खबर यह है कि जहां इसकी विश्वसनीयता पर कई विपक्षी पार्टियां सवाल खड़े कर रही थी तो वहीं यह कहा जा रहा है कि इसको हैक करने के लिए केवल दो ही पार्टियां आगे आई है. मालूम हो कि शनिवार को चुनाव आयोग EVM हैकिंग चैलेंज ऑर्गनाइज करेगी. जिसमें 7 राष्ट्रिय और 65 क्षेत्रीय पार्टियों में से सिर्फ 2 नेशनल पार्टी ही हिस्सा लेगी.

जिनके नाम है NCP और CPI-M हैं. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग इस चैलेंज में 14 EVM को रखेगी. जोकि विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस्तमाल किये जा चुके हैं. आयोग के अनुसार इस EVM चैलेंज हैकॉथन नहीं कहा जा सकता है.

बताया जा रहा है कि EC नियम के मुताबिक हर पार्टी को EVM हैक करने के लिए चार घंटे का वक्त दिया जाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि EVM पर सबसे अधिक सवाल आम आदमी पार्टी ने खड़े किये थे. लेकिन ताज्जुब की बात यह है इस हैकिंग में आप हिस्सा नहीं ले रही है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...