जुलाई में यूपी की यह बड़ी पार्टी कर सकती है बीजेपी के साथ अपना गठबंधन
— June 18, 2016
Edited by: admin on June 18, 2016.
यूपी चुनाव को लेकर सक्रिय भारतीय जनता पार्टी से अपना दल की गठबंधन होने की संभावना बढ़ती जा रही है. इस मुद्दे पर अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया है की भाजपा के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन होगा की नहीं इस बात का फैसला पार्टी द्वारा सात जुलाई को लखनऊ में होने वाली संसदीय बैठक में किया जाएगा. पटेल ने ये भी कहा कि हमारी पार्टी फिलहाल वर्ष 2017 में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. पटेल के मुताबिक इस बार अपना दल ने राज्य की 150 सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी की है और आने वाले चुनाव को देखते हुए इनका ध्यान अबकी बार पूर्वी यूपी पर है
इसके साथ ही अपना दल के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी द्वारा दो जुलाई को पार्टी के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की जयंती पर केपी ग्राउंड के मैदान में स्वाभिमान महारैली आयोजन किया जाएगा. पटेल ने यह दावा किया है कि अपना दल की इस महारैली एक लाख से अधिक लोगों भीड़ जुटेगी. पटेल ने यह भी कहा की उनकी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर जिलें में एक समीक्षा बैठक की जा रही है और इस बैठक का समापन 25 जून को पीलीभीत जिलें में होगा. जहां पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]