इस प्रोसेस के ज़रिये अब आप आसानी कर सकते हैं अपने आधार डिटेल्स को लॉक, जानिए
— August 3, 2017इन दिनों आधार की अहमियत बढ़ती ही जा रही जिसे ध्यान में रखते हुए उसे संभालकर रखना बहुत जरुरी हो…
पेटीएम अब व्हाट्सऐप को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. पेटीएम अब एक मैसेजिंग सर्विस ला रही है. इस सर्विस को अगस्त आखिर तक लॉन्च किया जाएगा. कंपनी अपने मौजूदा ऐप पर इस नए फीचर को एड करेगी जिसके बाद पेटीएम यूजर्स चैट, ऑडियो, पिक्चर और वीडियो शेयर कर सकेंगे.
हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता की तरफ से इस पर किसी भी प्रकार की आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. बताया यह भी जा रहा है कि पेटीएम इस नए फीचर पर पिछले तीन महीने से काम कर रहा है. मैसेजिंग सर्विस योजना से जुड़े दूसरे व्यक्ति का कहना है कि पेटीएम के इस वक्त 23 करोड़ यूजर्स हैं और मैसेजिंग सर्विस के शुरू होती ही ये व्हाट्सऐप से बड़ा ऐप बन जाएगा.
इस डिजिटल दुनिया में पेटीएम अपनी अची पकड़ बना चूका है. अब व्हाट्सऐप भी डिजिटल पेमेंट मार्केट में उतरने की प्लानिंग में जुटा है. भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा नोटबंदी के बाद मिला है. पेटीएम ने इस दिशा में अग्रणीय भूमिका निभाई है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply