प्रधानमंत्री फिर करेंगे अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए तोहफों की बौछार
— April 28, 2016
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी के वाराणसी में जाकर मल्लाहों के बिच ई-बोट का वितरण करेंगे. कहा जा रहा है कि मोदी के संसदिये क्षेत्र वाराणसी से बढ़ते प्रदुषण के स्तर को कम करने के लिए मोदी द्वारा ई-वोट चलाने की यह देश की पहली पहल है.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 1 मई को ही वाराणसी आकर ई-वोट का उद्घाटन करेंगे. जिसके तहत मोदी द्वारा कुल 11 ई-बोटों का वितरण किया जाएगा. हालांकि ई-बोट वितरण का यह पहला चरण है. इसके बाद धीरे-धीरे करीब 3000 और ई-बोटों का वितरण यहां पर किया जाएगा. इस ख़बर के बाद स्थानीय निषाद समुदाय ने अपनी खुशी जाहिर की है.
सुत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा ई-बोट के अलावा कुछ लोगों को ई-रिक्शा बांटने की भी बात की जा रही है. कहा जा रहा है कि मोदी पहले वाराणसी के डीरेका मैदान में जाकर लोगो को ई-रिक्शा का तोफा देंगे फिर उसके बाद अस्सी घाट पर जाकर मल्लाहों को ई-बोट भेट करेंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- केंद्र सरकार ने बनायी यह बड़ी योजना, वाराणसी के इन युवाओं को मिलेगा ई-रिक्शा का तोहफा
- केशव मौर्य के बाद अब मायावती पर विवादित तस्वीर आया सामने
- वाराणसी की इस बिटिया ने किया यह बड़ा काम, जानकर नाज होगा पूरी यूपी को
- इस बड़े नेता ने भाजपा पर लगाया यह संगिन आरोप
- बीएसपी के इस नेता ने प्रधानमंत्री पर की शर्मनांक टिप्पणी, जानकर हो जाएगी पूरी बीजेपी हैरान
Tagged with: e-bote E-riksha nishad community pm narendra modi varansi
Leave a reply