Breaking News
April 30, 2016 - लखनऊ के महिलाओं पर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री अखिलेश, दिया एक बड़ा तोहफा
April 30, 2016 - सामने आया इन लकड़ियों का सच, छरहरी दिखने के लिए करती है ये गलत काम
April 30, 2016 - मथुरा सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
April 30, 2016 - यूपी के गरीब लोगों का भी होगा अपना घर, एलडीए बना रहीं है 4000 फ्लैट
April 30, 2016 - सीतापुर में हुआ भीषण अग्निकांड, हजारों लोगों की स्थिति हुई बहुत ही दयनीय

प्रधानमंत्री फिर करेंगे अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए तोहफों की बौछार


देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी के वाराणसी में जाकर मल्लाहों के बिच ई-बोट का वितरण करेंगे. कहा जा रहा है कि मोदी के संसदिये क्षेत्र वाराणसी से बढ़ते प्रदुषण के स्तर को कम करने के लिए मोदी द्वारा ई-वोट चलाने की यह देश की पहली पहल है.


बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 1 मई को ही वाराणसी आकर ई-वोट का उद्घाटन करेंगे. जिसके तहत मोदी द्वारा कुल 11 ई-बोटों का वितरण किया जाएगा. हालांकि ई-बोट वितरण का यह पहला चरण है. इसके बाद धीरे-धीरे करीब 3000 और ई-बोटों का वितरण यहां पर किया जाएगा. इस ख़बर के बाद स्थानीय निषाद समुदाय ने अपनी खुशी जाहिर की है.

सुत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा ई-बोट के अलावा कुछ लोगों को ई-रिक्शा बांटने की भी बात की जा रही है. कहा जा रहा है कि मोदी पहले वाराणसी के डीरेका मैदान में जाकर लोगो को ई-रिक्शा का तोफा देंगे फिर उसके बाद अस्सी घाट पर जाकर मल्लाहों को ई-बोट भेट करेंगे.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: e-bote E-riksha nishad community varansi

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *