अखिलेश सरकार ने इस डिग्री धारको पर दिखाई मेहरबानी, दी जाएगी इन सबको सरकारी नौकरी


यूपी में बैचलर इस फिजिकल एजुकेशन की डिग्री प्राप्त करने वाले करीब 32 हजार युवक और युवतियों का सपना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्हें सरकारी नौकरी देकर जल्द पूरा कर सकते है. इन सभी डिग्री धारकों की बहाली सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के रूप में की जाएगी.


हम आपकों बता दें की मौजूदा स्थिति में स्कूलों में अनुदेशकों की तैनाती अंशकालिक रूप से संविदा पर किया गया है. जो की साल में 11 महीने के लिए ही कार्यरत रहतें है. फिर अगले वर्ष इनकी पिछले कार्यकल में बेहतर परफोरमेंस को देखने के बाद ही काम दिया दिया जाता है. जहां तक इनके वेतन की बात है तो इन्हें केंद्र ओर राज्य सरकार दोनों मिला कर 7000 रुपय प्रति महीने के हिसाब से मानदेय देती है.

बताया जा रहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ने इन पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है. जिसके बाद से यूपी सरकार भी चाहती है प्रदेश में बच्चों में शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें खेल-कूद के प्रति जागरूक करने के लिए हर स्कूल में कम से कम एक शारीरिक शिक्षा अनुदेशक की बहाली की जाए.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


Tagged with: bped bssic eaducation department physical education

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *