युपी चुनाव से पहले मोदी ने खेला दलित कार्ड
— March 21, 2016
Edited by: admin on March 21, 2016.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक के लिए आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने खुद को अम्बेडकर का भक्त बताते हुए कहा कि आज जब अम्बेडकर का भक्त सरकार में आया है तो उसका विरोध किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नें कहा कि बाबा साहब हमें 1956 में ही छोड़ गए, आज 60 साल बाद स्मारक की शुरूआत हो रही है. इससे पहले यह आधारशिला नही रखा गया. अटल सरकार के बाद किसी सरकार के दिल में बाबा साहब नहीं थे.
इसके आलवा उन्होंने बाबा साहब की तुलना मार्टिन लुथर से की और अम्बेडकर को हर अमानवीय घटना के खिलाफ आवाज उठाने वालें व्यक्ति कहा.
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों को कुछ लोग पसन्द नहीं करते हैं. वें लोग हमारा चेहरा तक देखना नहीं चाहते.हमारे काम को देख उन्हे बुखार आ जाता है और बुखार में आदमी कुछ भी बोल देता है. मन का आपा भी खो देता है और इसलिए झूठ, अनाप-सनाप बातों का प्रचार करने में वों लोग लगे हुए हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]